IND vs NZ: पुणे टेस्ट में केएल राहुल खेलेंगे या नहीं, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पुणे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।
वहीं पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है कि दूसरे टेस्ट से केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच ने प्लेइंग इलेवन को लेकर हो रही चर्चाओं पर विराम लगाया है। गंभीर के बयान से बड़ा हिंट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है कि केएल राहुल पुणे टेस्ट में खेलेंगे।
क्या पुणे टेस्ट में खेलेंगे सरफराज खान?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
गौतम गंभीर ने आलोचकों को लताड़ा
पुणे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने आलोचकों को लताड़ लगाई है। गौतम गंभीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, "सोशल मीडिया टीम की प्लेइंग इलेवन तय नहीं करता है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है कि प्रबंधन क्या सोचता है, कानपुर की मुश्किल पिच पर अच्छी पारी खेली। हां, वह बड़े रन बनाना चाहेंगे, यह मैनेजमेंट राहुल का समर्थन करना चाहता है।"
ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों में से किसे मिलेगा मौका?
बेंगलुरु टेस्ट में किया था खराब प्रदर्शन
बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया था। इस मैच की पहली पारी में तो राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं दूसरी पारी में जब टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, तब राहुल महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो राहुल को टीम से ड्रॉप करने की मांग कर दी थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव! अगर फाफ डु प्लेसिस हुए रिलीज