IND vs NZ: पुणे टेस्ट में इन 4 पर नजर, रोहित शर्मा किन 2 पर लगाएंगे दांव
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में खेला जा रहा है। आज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन फैंस को थोड़ा चौंका सकती है। मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही है कि बेंगलुरु टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाने वाले सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। अब पुणे टेस्ट से को लेकर फैंस की नजरें इन 4 खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं, जिनमें से 2 खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा दांव खेल सकते हैं।
इन 4 खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
पुणे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। जिसमें शुभमन गिल, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। बेंगलुरु टेस्ट में सरफराज खान और मोहम्मद सिराज को खेलते हुए देखा गया था।
तो वहीं शुभमन गिल और आकाश दीप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थी। लेकिन अब गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जिसके बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या पहले मैच में शतक ठोकने वाले सरफराज खान पुणे टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। हालांकि ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की टेंशन! अंजान गेंदबाज ने कर दिया विराट कोहली का ऐसा हाल
ये भी पढ़ें:- T20 Emerging Asia Cup: टॉप-4 में भारत-पाकिस्तान, जानें सेमीफाइनल में किससे होगी भिड़ंत
वहीं बेंगलुरु टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे थे। सिराज का मौजूदा फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। जिसके चलते उनको पुणे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है। पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा दूसरे तेज गेंदबाज आकाश दीप पर दांव खेल सकते हैं।
जिन्होंने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं मैच से आकाश दीप को नेट पर भी जमकर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। ऐसे में आज कप्तान रोहित अपने दो बड़े हथियार सरफराज खान और आकाश दीप पर दांव खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ 2nd Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले दिन का खेल? जानें पुणे का मौसम