IND vs NZ: गौतम गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर खिलाड़ी भी हो रहे ट्रोल
India vs New Zealand Gautam Gambhir: टीम इंडिया को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पूरी सीरीज में खराब प्रदर्शन किया। कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने ये सीनियर खिलाड़ी घुटने टेकते हुए नजर आए।
वहीं अब टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर भी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों को अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। ये पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को भारत में किसी टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया हो। आज तक कीवी टीम भारत में कोई टेस्ट सीरीज तक नहीं जीती थी।
गंभीर पर फूटा गुस्सा
न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। फैंस गंभीर की रणनीतियों पर सावल उठा रहे हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर को भी ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, क्यों नहीं जीत पाया भारत?
तीसरे मैच में 25 रन से मिली हार
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड ने 147 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों से सामने भारतीय धुरंधर इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 121 रनों पर ही ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मुंह दिखाने लायक भी नहीं बची रोहित की सेना, शर्मनाक हार के लिए यह पांच खिलाड़ी रहे जिम्मेदार