IND vs NZ: वानखेड़े की पिच पर छिड़ा बवाल, पूर्व दिग्गज ने रोहित-गंभीर को लगाई लताड़
India vs New Zealand 3rd Test: टीम इंडिया को मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ हो गया है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया के सामने महज 147 रनों का लक्ष्य था लेकिन कीवी टीम के स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के धुरंधरों ने घुटने टेक दिए। वहीं अब वानखेड़े की पिच पर बवाल उठता हुआ दिख रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को लताड़ लगाई है।
अनिल कुंबले ने रोहित-गंभीर से पूछा सवाल
वानखेड़े की टर्निंग पिच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को लताड़ लगाते हुए कहा कि, "बल्लेबाजों को दोष मत दीजिए, आप एक अच्छी टर्निंग पिच देते हैं और उनसे चौथी पारी में 150 रन बनाने की उम्मीद करते हैं, कप्तान और कोच से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने एक अच्छी टर्निंग पिच क्यों दी, जबकि आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं।"
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान, सामने आई बड़ी वजह
महज 121 रन पर शिमटी टीम इंडिया
दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 121 रनों पर ही शिमट गई। ऋषभ पंत को छोड़कर दूसरी पारी में ओग कोई भारतीय बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। पंत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने एक बार फिर से टीम और फैंस को निराश किया।
जहां पहली पारी में रोहित ने 18 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 11 रन निकले थे। इसके अलावा कोहली ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाया। सरफराज खान पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 1 रन निकला।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या मुंबई टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को दिया गया था गलत आउट? रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा