whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच किसका पलड़ा भारी? 23 फरवरी को होना है महामुकाबला

Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैम्पियंस ट्रॉफी में आमना-सामना होना है। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।
03:59 PM Feb 08, 2025 IST | Mohan Kumar
champions trophy 2025  भारत पाकिस्तान के बीच किसका पलड़ा भारी  23 फरवरी को होना है महामुकाबला
India vs Pakistan

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का फैंस को बेसर्बी से इंतजार है। दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से टकराती हैं, तब रोमांच चरम पर होता है। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई करने के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ इस इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।

Advertisement

ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें अब तक पांच बार भिड़ी हैं, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीत दर्ज करने में सफल रहा, जबकि सिर्फ दो बार भारत मैच अपने नाम करने में सफल रहा। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक ने आपस में दो मैच खेले थे। उस समय टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में तो जीतने में सफल रही, लेकिन फाइनल में टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल का दावेदार

Advertisement

ऐसा है दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड

वनडे इतिहास पर नजर दौड़ाई जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 135 मैच हुए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की तरह ही वनडे में भी पाकिस्तान भारत पर भारी पड़ा है, जहां वो 73 मैच जीतने में सफल रहा है, जबकि भारत के हिस्से में 57 जीत आई हैं। इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं।

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

यह भी पढ़ें: AUS vs SL: कंगारू खिलाड़ी Alex Carey ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो