27 अक्टूबर को हो सकती है भारत-पाक के बीच भिड़ंत, फैंस को मिलेगा दिवाली गिफ्ट!
India A vs Pakistan A: ओमान में इमर्जिंग एशिया कर 2024 का आगाज किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इंडिया A शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए सभी मैच में भारत ने जीत हासिल की है। अपने पहले मैच में टीम इंडिया, पाकिस्तान को हरा चुकी है। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बना चुकी है। भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को होने वाला है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकती है भिड़ंत
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 25 अक्टूबर को भारतीय टीम सेमीफाइल मैच में अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है। अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े अच्छे रहे हैं। ऐसे में जीत का दावेदार भारत को ही माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सेमीफाइल में पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपनी जगह बनाई है। अगर पाकिस्तान, श्रीलंका को सेमीफाइनल में हराने में कामयाब हो जाता है और उधर भारत अपनी जगह फाइनल में बनाता है तो एक बार फिर भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में भिड़ सकते हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 अक्टूबर को खेला जाना है।
पिछली बार भारत को मिला था गहरा जख्म
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2023 में इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम को यश धुल की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार वनडे प्रारूप में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में 40 ओवर में टीम इंडिया 224 रनों पर सिमट गई थी। भारत को 128 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम की कमान तिलक वर्मा संभाल रहे हैं।
शानदार फॉर्म में टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 7 विकेट से रौंदा था। वहीं तीसरे मैच में भारत ने मेजबान देश ओमान को हराकर 6 विकेट से रौंद दिया था। अब भारत को फाइनल का खिताब जीतने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?