whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs PAK: पाकिस्तानी ओपनर ने मचाया कोहराम, भारत के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड

Shahzaib Khan Century: पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने भारत के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
02:27 PM Nov 30, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs pak  पाकिस्तानी ओपनर ने मचाया कोहराम  भारत के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड
Shahzaib Khan

Shahzaib Khan, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का मैच जारी है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही रहा, जहां टीम शाहजैब खान के जोरदार शतक के दम पर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने पहले विकेट के लिए उस्मान खान के साथ 160 रन जोड़े। उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 37वें ओवर में आयुष म्हात्रे के खिलाफ एक रन लेकर 107 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

Advertisement

पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी ने मैच में शतकीय साझेदारी करके भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले भारतीय अंडर-19 के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड 109 रनों का था जो इमाम-उल-हक और समी असलम ने मिलकर साल 2014 में बनाया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS PM XI: पिंक बॉल की तैयारियों को बड़ा झटका, बारिश ने धोया पहले दिन का खेल

Advertisement

फखर से मिलता जुलता है शाहजैब का बैटिंग स्टाइल

पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज शाहजैब की बैटिंग के दम पर टीम इंडिया इस समय बैकफुट पर नजर आ रही है। शाहजैब ने इस मैच में स्लो स्टार्ट किया, लेकिन एक बार जमने के बाद उन्होंने खुलकर शॉट खेले और अपने शानदार स्ट्रोक-प्ले से भारतीय गेंदबाजों को निराश किया। शाहजैब विस्फोटक ओपनर हैं और उनकी बैटिंग का स्टाइल काफी हद तक सीनियर बल्लेबाज फखर जमान से मिलता जुलता है। फखर की तरह ही उनका भी लेग साइड गेम मजबूत है और ऑफ साइड में तेज खेलने की उनकी क्षमता उन्हें किसी भी बॉलिंग अटैक के लिए गंभीर खतरा बनाती है।

शाहजैब को जल्द मिल सकती है नेशनल टीम में जगह

आक्रामक बल्लेबाज होने के नाते शाहजैब पावरप्ले में पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वह स्पिनरों पर हावी होने की भी कोशिश करते हैं। यह एक ऐसी चीज है जो फखर जमां से मैच करती है। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको लेकर भविष्यवाणी करना फिलहाल जल्दबाजी होगी, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें नेशनल टीम में जल्द ही जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम की खातिर रोहित शर्मा को देनी होगी कुर्बानी! एक सही फैसला एडिलेड में लिखेगा जीत की कहानी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो