होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs SL: दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्या ये खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर?

India vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI: भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।
08:12 PM Aug 03, 2024 IST | Pushpendra Sharma
featuredImage featuredImage
team india
Advertisement

India vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। भारतीय टीम 50 ओवर में 231 रन का टार्गेट अचीव नहीं कर पाई। और तो और 14 गेंदों में जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ एक रन बनाना था, लेकिन ये भी नहीं हो सका। अब इस सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। पहले मैच में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Advertisement

केएल राहुल हो सकते हैं बाहर 

कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर आए केएल पहले मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 31 रन ही बना सके। हालांकि उन्होंने अक्षर पटेल के साथ साझेदारी करने की कोशिश की, लेकिन अहम मोड़ पर आउट हो गए। उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी जा सकती है। पंत श्रीलंका के लिए आउट ऑफ सिलेबस भी साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला है। पंत ने 2019 में एक मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ऋषभ पंत को सरप्राइज एलीमेंट के तौर पर उतार सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: काली पट्टी बांधकर खेलने क्यों उतरी टीम इंडिया? ये है वजह 

Advertisement

शिवम दुबे की जगह रियान पराग को मिल सकता है मौका

इसी के साथ टीम इंडिया में एक और बदलाव हो सकता है। शिवम दुबे की जगह दाएं हाथ के ऑलराउंडर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। रियान ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। उन्हें डेब्यू करवाकर मिडल ऑर्डर में भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: मेरे को क्या देख रहा है? रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में कैद, देखें वीडियो 

ये हो सकती है दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन  

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: बस 92 रन…और विराट कोहली रच देंगे इतिहास, दूसरे वनडे में निशाने पर ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: पहला वनडे रहा टाई तो क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? जानें क्या कहता है ICC का नियम 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 कप्तान 

Open in App
Advertisement
Tags :
IND vs SLKL rahulRishabh PantRohit Sharmasl vs ind
Advertisement
Advertisement