IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर ODI और T20I में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, सामने आया बड़ा अपडेट
India vs Sri Lanka: टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना है। गौतम गंभीर इस दौरे से अपने कार्यकाल की भी शुरुआत करने वाले हैं। वहीं इस दौरे पर दोनों सीरीज में टीम इंडिया के 2 अलग-अलग कप्तान देखने को मिलने वाले हैं। इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। जिस पर फैंस की नजरे टिकी हुई हैं। इस दौरे पर कई खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ऐसी हो सकती है वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा/तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें:- हार्दिक को छोड़, बेटे अगस्त्य को लेकर कहां गईं नताशा? सामने आया नया Video
ऐसी हो सकती है टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा/अभिषेक शर्मा/रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अवेश खान, मुकेश कुमार।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा की वापसी हो सकती है। श्रेयस अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया से भी बाहर हो गए थे। जिसके बाद अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं अब गौतम गंभीर के नया हेड कोच बनने के बाद अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है। इसके अलावा तिलक वर्मा भी इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: महज एक सीरीज के बाद ही इन 2 खिलाड़ियों की Team India से हो सकती है छुट्टी
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच पाकिस्तान टीम इस देश का करेगी दौरा, अचानक सामने आया शेड्यूल