IND vs SL: कोलंबो की पिच पर कितने बन सकते हैं रन, कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
India vs Sri Lanka ODI Colombo Pitch Average Score: भारत-श्रीलंका के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। ये सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाएगी। भारतीय समयानुसार ये मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे तो वहीं एक बार फिर विराट कोहली की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि कोलंबो की पिच कैसी रह सकती है और इस पर औसत कितने रन बन सकते हैं।
करीब 250 रन रह सकता है ऐवरेज स्कोर
कोलंबो की पिच की बात करें तो इस पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच स्पिनरों को मदद करती जाएगी। हालांकि शुरुआत में पिच ठोस रहने की उम्मीद है। जिससे गेंद के उछाल पर बल्लेबाजी आसान रह सकती है। बाद में इस पर मुश्किलें बढ़ेंगी। ऐसे में यदि टीम इंडिया पहले टॉस जीतती है तो पहले बल्लेबाजी कर सकती है। उम्मीद है कि भारतीय टीम में स्पिन के ज्यादा विकल्प रखे जा सकते हैं। बता दें कि 2020 के बाद से कोलंबो में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर करीब 250 रन रहा है। यानी यहां बल्लेबाजों को धीमी पिच पर थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।
मोहम्मद सिराज ने दिखाया था जलवा
पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च टीम स्कोर टीम इंडिया ने बनाया था। टीम इंडिया ने यहां पिछले साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट पर 356 रन जड़े थे। जिसमें टीम इंडिया ने 228 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 17 सितंबर 2023 को खेले गए एशिया कप के मैच में श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे 50 रन पर ढेर हो गई थी। सिराज ने 6 विकेट झटके थे। टीम इंडिया ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस तरह इस मैदान पर एक बार फिर भारतीय टीम का जलवा देखने को मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, रियान पराग, अक्षर पटेल।
भारत के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम:
चरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, निशान मदुष्का, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, मोहम्मद शिराज, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका की टीम में मलिंगा की एंट्री, गेंदबाज को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ये भी पढ़ें: Video: रोहित-गिल ओपनर, कोहली नंबर-3 पर, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का विकेटकीपर
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: ‘लड़के’ से करा दिया ‘लड़की’ का मैच, 46 सेकंड में रिंग छोड़ भागी बॉक्सर, PM तक पहुंची बात