हरलीन देओल ने छुड़ाए वेस्टइंडीज के छक्के, ठोका करियर का पहला शतक
Harleen Deol: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की एक युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली है। इस खिलाड़ी का नाम हरलीन देओल है। हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक ठोक दिया है। ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के उड़ाए होश
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की युवा स्टार हरलीन देओल ने शानदार शतक बनाया। ये उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। हरलीन उस समय बल्लेबाजी करने आई थी, जब टीम इंडिया ने 110 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया। शतक बनाने के बाद वो आउट हो गई थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 गेंदों पर 115 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.65 का रहा ।
कुछ ऐसा रहा है हरलीन का करियर
अपने वनडे करियर में हरलीन देओल ने इससे पहले 15 वनडे मैचों में 436 रन बनाए थे। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 77 रन का था और अब ये 115 रन हो गया है। वहीं, टी20 में 24 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 251 रन बनाए थे। इस मैच से पहले हरलीन देओल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। लेकिन इसके बाद भी हरमनप्रीत कौर ने उन्हें लगातार मौके दिया जिसका फायदा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उठाया।