IND vs ZIM: क्या मोबाइल पर फ्री में देख पाएंगे भारत-जिम्बाब्वे सीरीज? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
India vs Zimbabwe Live Streaming Details: जहां एक ओर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस से भारत रवाना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर एक टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। शुभमन गिल के साथ ही बाकी खिलाड़ी भी जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं। इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो रही है। इस सीरीज से पहले एक फैंस को झटका देने वाली खबर सामने आई है। मोबाइल पर इस मैच का लुत्फ फ्री में नहीं उठाया जा सकेगा। आइए जानते हैं कि सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी।
सोनी स्पोर्ट्स टेन चैनल पर देख सकते हैं लाइव
जानकारी के अनुसार, सीरीज के मैचों के प्रसारण अधिकार सोनी के टेन स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं। ये मैच भारत में हिंदी भाषा में सोनी स्पोर्ट्स टेन के एसडी और एचडी चैनल पर देखे जा सकते हैं। वहीं तमिल/तेलुगु में सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 के एसडी और एचडी चैनल पर देखे जा सकेंगे।
सोनी लिव पर लेना होगा सब्सक्रिप्शन
वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस सीरीज के सभी मैच सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम होंगे, लेकिन ये फ्री नहीं होंगे। इसके लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा। ऐप का सब्सक्रिप्शन 399 से लेकर 1499 रुपये तक में लिया जा सकेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होंगे।
बीसीसीआई ने किए बदलाव
सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने तीन बदलाव किए हैं। पहले दो मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह ली है। संजू, शिवम और यशस्वी भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ भारत आएंगे, फिर हरारे के लिए रवाना होंगे। इसके बाद उन्हें बाकी 3 मैचों में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Team India की विक्ट्री परेड में आप भी हो सकते हैं शामिल, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया टाइम
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: बुमराह ने लगाई लंबी छलांग, गेंदबाजी रैंकिंग में पहुंचे इस स्थान पर