जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर? जाने-माने सर्जन रोवन शाउटन से ली सलाह
India vs Australia: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना फिलहाल तय नहीं है। तेज गेंदबाज इस अहम टूर्नामेंट में तभी खेल पाएगा, जब वो अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह से उबर जाएं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने अब अपनी चोट को लेकर न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है।
शाउटन वो ही शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज का 2023 में ऑपरेशन किया था और तब भी उन्हें पीठ में चोट लगी थी। उनसे फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम संपर्क में हैं और जल्द ही सिलेक्टर्स को भी इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
बुमराह का चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में खेलना मुश्किल
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बुमराह की भागीदारी अधर में लटकी हुई है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, लेकिन वह केवल तभी खेलेंगे जब गेंदबाजी करते समय बिल्कुल दर्द महसूस ना करें।
ऐसी खबरें भी थीं कि तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, जो 22 जनवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करके की तारीख 12 जनवरी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से छिनेगी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी? स्टेडियमों को लेकर हो-हल्ले पर PCB ने दी सफाई
शमी पर टिकी सबकी निगाहें
इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को ध्यान में रखते हुए बॉलिंग यूनिट को कैसे तैयार करते हैं। यह अनुभवी गेंदबाज 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के कारण एक साल तक मैदान से दूर रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी एक्शन में लौटा है। वापसी के बाद उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।