भारतीय टीम की अचानक बदल गई वनडे जर्सी, आपने देखी क्या?
Indian team ODI new jersey: बीसीसीआई ने भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है। मुंबई में हुए एक इवेंट में बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह नई जर्सी लॉन्च होने के दौरान मौजूद थे। 29 नवंबर को जय शाह ने भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी लॉन्च की है। ये जर्सी जर्मनी की कंपनी एडिडास ने बनाई है। इस जर्सी को पहनकर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेगी। जिसका आगाज फरवरी-मार्च में होने वाला है।
इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी पहनेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जााएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम नई जर्सी के साथ उतरेगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत इस जर्सी के साथ नजर आएगी।
भारतीय महिला टीम पहले करेगी इस्तेमाल
नई जर्सी का इस्तेमाल भारतीय महिला टीम पुरुष टीम से पहले करेगी। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है। वनडे सीरीज का आगाज 5 दिसंबर से किया जाएगा। जबकि आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम नई जर्सी का इस्तेमाल करेगी।
30 नवंबर को शाह का आखिरी दिन
जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर को नए आईसीसी चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका संभालेंगे। ऐसे में 30 नवंबर को बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह का आखिरी दिन होने वाला है। अपने आखिरी दिनों में शाह ने भारतीय टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?