दीप्ति का चला बल्ला, राधा यादव ने बुना फिरकी का जाल, टीम इंडिया के सामने औंधे मुंह गिरी वर्ल्ड चैंपियन
IND W vs NZ W: हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने वाली न्यूजीलैंड टीम को भारत की बेटियों ने पहले वनडे में जबरदस्त पटखनी दी है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम ने सीरीज का आगाज 59 रन की बड़ी जीत के साथ किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 227 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में कीवी टीम सिर्फ 168 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा और तेजल हसबनिस ने बल्ले से धमाल मचाया, तो स्पिन गेंदबाज राधा यादव की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। राधा ने तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
राधा-सायमा का चला जादू
228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स महज एक रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉर्जिया प्लिमर के साथ मिलकर लॉरेन डाउन ने दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। प्लिमर को 25 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने चलता किया, तो डाउन को राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान सोफी डिवाइन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं।
इसके बाद ब्रुक हॉलिडे और मैडी ग्रीन ने मोर्चा संभाला और कीवी टीम की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की। हॉलिडे को 39 रन के स्कोर पर सायमा ने आउट किया। वहीं, ग्रीन अनलकी रहीं और 31 रन बनाने के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटीं। निचले क्रम में अमेलिया केर ने नाबाद 25 रन बनाए, पर उन्हें बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिल सका। गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से राधा यादव ने 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि सायमा ने दो विकेट चटकाए।
दीप्ति-तेजल ने खेली दमदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना सिर्फ 5 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने 37 रन जोड़े। शेफाली 22 गेंदों में 33 रन बनाने के बाद पवेलियन लौंटी। वहीं, यास्तिका ने 37 रन का योगदान दिया। हेमलता सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुईं।
जेमिमा रोड्रिग्स ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 35 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, इसके बाद तेजल और दीप्ति ने मोर्चा संभाला। तेजल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन जड़े। दीप्ति ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में अमेलिया केर ने 42 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, तो जेस केर ने तीन विकेट चटकाए।