whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND-W vs IRE-W: भारत की बेटियों ने मचाया गदर, वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तहस-नहस, खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा डाला है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
03:16 PM Jan 15, 2025 IST | Shubham Mishra
ind w vs ire w  भारत की बेटियों ने मचाया गदर  वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक तहस नहस  खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल
IND-W vs IRE-W

IND-W vs IRE-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा डाला है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 435 रन लगाए। स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत की बेटियों ने पुरुष टीम के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में मेंस टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 50 ओवर में 418 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि, इस रिकॉर्ड को अब महिला टीम ने ध्वस्त कर डाला है।

Advertisement

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट के मैदान पर इतिहास रच डाला है। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की तूफानी बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। भारत की बेटियों ने पुरुष टीम के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला है। स्मृति मंधाना की 135 और प्रतीका रावल की 154 रन की यादगार पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 435 रन लगाए। इससे पहले मेंस टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट खोकर 418 रन का टोटल खड़ा किया था।

Advertisement

महिला क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय टीम ने महिला वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड द्वारा आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए 418 रन के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। यह पहला मौका भी है जब भारतीय टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन के आंकड़े को पार किया है। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में 370 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

Advertisement

मंधाना-प्रतीका ने मचाया गदर

स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 233 रन की साझेदारी जमाई। मंधाना ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, प्रतीका ने 129 गेंदों पर 154 रन ठोके। प्रतीका की यह एकदिवसीय क्रिकेट में पहली सेंचुरी भी है। उन्होंने इस इनिंग के दौरान 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो