IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड
Harmanpreet Kaur Fatest Century: इंडियन विमेंस टीम और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक बनाए हैं। इन शतको की दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। ये इंडियन विमेंस टीम का घरेलू धरती पर सबसे बड़ा स्कोर है। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
लगाया सबसे तेज शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने पूरे रंग में दिखीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए। उन्होंने केवल 87 गेंदों में ही शतक बना दिया। ये इंडियन विमेंस टीम की तरफ से सबसे तेज शतक था। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम ही था। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में शतक बनाया था।
बनाया छठा शतक
साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 103 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर का ये वनडे करियर में छठा शतक है। इसी के साथ वो भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
स्मृति मंधाना ने भी बनाया लगातार दूसरा शतक
इस मैच में हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना ने भी अपने करियर वनडे करियर का सातवां शतक लगाया है। ये सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में मिताली राज के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के अब वनडे क्रिकेट में सात सात शतक हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: हारिस रउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, वहां अब तक कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन?
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट