CSK vs KKR: मैच से पहले चेन्नई की हुई बल्ले-बल्ले, घातक खिलाड़ी की होगी टीम में एंट्री!
Star Player Returns To Chennai: आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में एक ओर सीएसके की टीम है, जो लगातार 2 मुकाबले हार कर आ रही है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर कोलकाता की टीम है, जो लगातार 3 मैच जीतकर आ रही है। चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल 2024 का आगाज तो काफी शानदार रहा था, लेकिन बाद में लगातार 2 मैच हारना पड़ गया था। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गुड न्यूज आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके में एक बार फिर स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, इससे करोड़ों फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, MI तो बच गई, लेकिन इन 2 बड़ी टीमों का पत्ता कटना तय
स्टार खिलाड़ी की वापसी से मजबूत होगी CSK
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। माही की टीम की पूरी कोशिश होगी कि जो लय खो चुकी है, अब फिर से उसी लय में वापस आ सके। अगर कोलकाता यह मुकाबला जीत लेती है, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है। इसके अलावा चेन्नई अगर आज का मैच हार जाती है, तो ना सिर्फ प्वाइंट्स टेबल में स्थिति खराब हो जाएगी, बल्कि प्लेऑफ खेलना भी मुश्किल हो जाएगा। इस दृष्टिकोण से देखें, तो चेन्नई के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मुकाबले में चेन्नई का एक घातक खिलाड़ी वापसी करने वाला है। इस खिलाड़ी की वापसी से टीम को काफी मजबूती मिलेगी और कोलकाता के खिलाफ जीत में काफी मदद मिलेगी। यह स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई ने किया पलटवार, दिल्ली की हार से RCB की टूटी आस, CSK को भी लगा झटका
आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन
मुस्तफिजुर रहमान हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी चेन्नई के हिस्सा नहीं थे। बताया जा रहा है कि मुस्तफिजुर रहमान आईसीसी टी20 विश्व कप के मद्देनजर वीजा के कार्य से अपने देश बांग्लादेश गए हुए हैं। चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला 5 अप्रैल को खेला था, लेकिन इस मैच में थाला की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीएसके को तेज गेंदबाज की कमी काफी खल रही थी। मुस्तफिजुर रहमान काफी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं और इन 3 मैचों में 7 विकेट ले लिए हैं। खिलाड़ी के नाम पर्पल कैप भी कई दिनों तक रहा था। फिलहाल पर्पल कैप राजस्थान के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पास है, उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर की वापसी से चेन्नई की गेंदबाजी क्रम को काफी स्ट्रेंथ मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं ये 5 बल्लेबाज, ड्रीम 11 में करेंगे शामिल तो हो जाएंगे मालामाल