IPL इतिहास में कभी नहीं हुआ था ऐसा, आईपीएल 2024 में 2 टीमों ने बना दिया महारिकॉर्ड
IPL 2024 Special Record: आईपीएल का 17वां सीजन जारी है और अभी तक 16 मुकाबलों में ताबड़तोड़ तरह से टूर्नामेंट आगे बढ़ा है। इस टूर्नामेंट में कुछ दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का वो रिकॉर्ड तोड़ा था जो 11 साल से अटूट था। यह रिकॉर्ड था एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का। वहीं बुधवार को केकेआर भी उस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यानी आरसीबी का जो रिकॉर्ड 11 साल तक नहीं टूटा वो एक साल में दो बार टूट गया। वहीं इतना ही नहीं आईपीएल 17 में कुछ ऐसा भी हुआ है जो इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था।
2 टीमों ने बनाया महारिकॉर्ड
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ चार बार ही 250 का आंकड़ा पार हुआ है। जबकि 17वें सीजन तक सैकड़ों मैच खेले जा चुके हैं। इन चार मौकों में से दो बार तो 2024 में ही ऐसा हो गया। यही वो कारनामा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। जी हां आईपीएल के एक सीजन में इससे पहले कभी दो बार किसी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं पार किया था। मौजूदा सीजन में ऐसा हो गया है। यह महारिकॉर्ड बनाया है दो टीमों ने जिनके नाम हैं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स।
आईपीएल इतिहास के टॉप 5 स्कोर
IPL History Top 5 Scores By Teams
आईपीएल 2024 में तीसरी बार भी हो सकता है ऐसा
आईपीएल 2024 में जिस तरह से टीमें खेल रही हैं उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि सीजन में तीसरी बार भी 250 का आंकड़ा पार हो सकता है। इस सीजन अभी तक कई बार 200 से ऊपर रन पिछले 16 मैचों में ही बन चुके हैं। वहीं दो बार 250 से ऊपर रन बने तो 278 रन चेज करते हुए मुंबई इंडियंस ने भी 246 रन बना लिए थे। इस लिहाज से यह सीजन स्पेशल है और इसका रिकॉर्ड भी बेहद स्पेशल है।
हर टीम को अभी लीग राउंड में 14-14 मैच खेलने हैं। उसके बाद प्लेऑफ होगा और फिर सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को होगा। यानी अभी तकरीबन 1 महीने 20 दिन तक और इस टूर्नामेंट की धूम रहने वाली है। ऐसे में फैंस को अभी और कई रिकॉर्ड टूटते नजर आ सकते हैं। फिर आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप भी है और उसकी टीमें चुनी जानी हैं; तो ऐसे में सभी खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: …तो कितने मैच के लिए ऋषभ पंत पर लगेगा बैन? दो बार पाए गए दोषी, जानें क्या है पूरा नियम
यह भी पढ़ें- IPL 2024: लगातार तीन हार के बाद भी प्लेऑफ में जाएगी MI! बड़ी भविष्यवाणी सामने आई