खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

CSK vs GT: मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ी ने दिया बड़ा झटका! इस चीज को करने से किया मना

IPL 2024 CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी ने अपनी जर्सी पर अल्कोहलिक उत्पादों के नाम प्रदर्शित करने से मना कर दिया है। जिस पर अब काफी कर्चा भी हो रही है। हालांकि पहले भी कई खिलाड़ी इस चीज के लिए मना कर चुके हैं।
04:15 PM Mar 26, 2024 IST | Vishal Pundir
IPL 2024 CSK vs GT Mustafizur Rahman jersey liquor brand logo Image Credit: Social Media
Advertisement

IPL 2024 CSK vs GT: आईपीएल 2024 में 26 मार्च यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेलने वाली है। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है। जो अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसस सीएसके की जर्सी पर टीम के कॉर्पोरेट प्रायोजक एसजे अल्कोहल ब्रांड्स का लोगो प्रमुखता से दिखाई देता है। लेकिन सीएसके के खिलाड़ी ने अपनी जर्सी पर अल्कोहलिक उत्पादों के नाम प्रदर्शित करने से मना कर दिया है।

Advertisement

इस खिलाड़ी की जर्सी पर नहीं होगा शराब ब्रांड का लोगो

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पहले ही मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं रहमान द्वारा जर्सी के चयन पर तुरंत चर्चा शुरू हो गई। मुस्तफिजुर ने अपनी जर्सी पर अल्कोहलिक उत्पादों के नाम प्रदर्शित करने से मना कर दिया है। जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान को शराब ब्रांड लोगो वाली जर्सी नहीं पहनने की छूट दे दी गई।

इससे पहले भी खिलाड़ी कर चुके हैं मना

मुस्तफिजुर ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण अपनी जर्सी पर अल्कोहल ब्रांड का लोगो पहनने से इनकार कर दिया है। इससे पहले, हाशिम अमला, इमरान ताहिर, मोइन अली और राशिद खान जैसे क्रिकेटरों ने भी अपने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए शराब या अन्य नशीले उत्पाद के लोगो वाली जर्सी पहनने से मना कर चुके हैं।

Advertisement

आईपीएल 2024 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर भरोसा जताते हुए उनको 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने ये साबित कर दिया कि आखिर सीएसके ने उन पर क्यों भरोसा जताया है। पहले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार को पवेलियन भेजा था।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या रोहित शर्मा को दोबारा मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें:- CSK Vs GT: गुजरात टाइटंस पर कहर बनकर टूटते हैं रुतुराज गायकवाड़, गिल को रहना होगा सावधान

ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, दूसरा मुकाबला नहीं खेलेगा ये आक्रामक बल्लेबाज

Advertisement
Tags :
IPL 2024mustafizur rahman
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement