IPL 2024: KKR के पूर्व खिलाड़ी ने कोच पर लगाए आरोप, आंद्रे रसेल ने अब दिया बड़ा बयान
IPL 2024 KKR Coach Allegations: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जहां एक अलग अंदाज में नजर आ रही है। वहीं टीम में गौतम गंभीर की एंट्री से उसका जोश हाई है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को शानदार जीत मिली थी। उसके बाद अब दूसरे मुकाबले में टीम का सामना होना है आरसीबी से। इसी बीच पिछले 24 घंटे में कुछ खबरें ऐसी सामने आईं कि केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित पर कुछ आरोप लगे हैं। यह आरोप लगे हैं उनके सख्त रवैये और अनुशासन के प्रति सख्ति बरतने को लेकर।
दरअसल पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा रहे नामीबिया के खिलाड़ी डेविड विसे ने एक पॉडकास्ट में कोच चंद्रकांत पंडित के ऊपर आरोप लगाए थे कि वह काफी सख्त हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सिर्फ वही नहीं बल्कि टीम के कई खिलाड़ी इस रवैये से खुश नहीं हैं। वहीं अब आंद्रे रसेल ने अपने कोच का बचाव किया है। उन्होंने डेविड विसे की बातों और उनके आरोपों को पूरी तरह बकवास भी करार दिया है।
क्या बोले थे डेविड विसे?
चंद्रकांत पंडित को लेकर विसे ने कहा,'चंद्रकांत पंडित को भारत में एक काफी सख्त और उग्र कोच के तौर पर जाना जाता है। उनको अनुशासन काफी पसंद है। अक्सर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अलग-अलग देशों से आए खिलाड़ी इस सख्त रवैये को पसंद नहीं करते और उन्होंने यह नहीं बताया जाता है कि कैसा बर्ताव करना है और क्या पहनना है। मेरे लिए यह काफी कठिन था। वह टीम के अंदर अपने हिसाब से चीजों को करना चाहते थे और यह रवैया कई खिलाड़ियों को नहीं पसंद आया। मगर मेरा यह मानना था कि आप जैसा चाहो करो मैं तो खेलने आया हूं जैसे कहोगे करूंगा, मगर कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो यह नहीं पसंद कर रहे थे।
आंद्रे रसेल ने किया कोच का बचाव
आंद्रे रसेल ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है और अपने कोच का बचाव किया है। उन्होंने डेविड विसे के आरोपों को बकवास बताते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'हम पिछले साल से उनके साथ जुड़े हुए हैं और आप जब किसी नए कोच के साथ काम करते हैं तो उनकी प्लानिंग या रणनीति के अनुसार खुद को ढालना होता है। मैं मानता हूं कि एक टीम के अंदर नियम और अनुशासन होना बहुत जरूरी है। हम प्रोफेशनल प्लेयर हैं और हमें शिकायत नहीं करनी चाहिए। वह (चंद्रकांत पंडित) टीम के साथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं और हमारी भी कोशिश जारी है और हम कर भी रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- IPL 2024: संजू सैमसन ने उतारे 5 विदेशी खिलाड़ी, RR पर लगा बेईमानी का आरोप! जानें पूरा नियम
यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: गंभीर-विराट की टीमों के बीच लड़ाई, आंकड़ों ने आरसीबी की टेंशन बढ़ाई