DC vs GT: नूर अहमद के कैच पर विवाद, क्या नॉट आउट थे पृथ्वी शॉ?
Noor Ahmed Catch Prithvi Shaw: आईपीएल (IPL 2024) के इस सीजन में अंपायर्स के कई फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नो बॉल, वाइड बॉल से लेकर तमाम डिसीजन पर विवाद हो चुका है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबले में भी एक नया विवाद शुरू हो गया। दरअसल, नूर अहमद ने पृथ्वी शॉ का जो कैच लिया, उसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
चौथे ओवर में विवादित तरीके से आउट हुए पृथ्वी शॉ
पूरा वाकया चौथे ओवर में हुआ। संदीप वॉरियर ने इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो पृथ्वी ने इसे पुल करके स्क्वेयर लेग की ओर जड़ दिया। हालांकि बाउंड्री के पास खड़े फील्डर नूर अहमद ने तुरंत फुर्ती दिखाई और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। इसके बाद इस कैच का रिव्यू लिया गया, जिसमें अंपायर ने माना कि ये क्लीन कैच था। इस तरह पृथ्वी को 11 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: अब डोमेस्टिक प्लेयर्स भी होंगे मालामाल, BCCI बना रहा खास प्लान; जानें पूरी डिटेल
क्यों उठाए जा रहे हैं सवाल?
नूर अहमद के इस कैच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नूर ने जब कैच लिया तो गेंद जमीन से टकरा गई थी। इस तरह ये क्लीन कैच नहीं था और पृथ्वी शॉ को नॉट आउट करार दिया जाना चाहिए था। हालांकि अंपायर ने माना कि नूर की उंगलियां जमीन से टच हुई थीं, गेंद नहीं। साथ ही नूर कैच लेते वक्त पूरे कंट्रोल में थे। इसलिए पृथ्वी शॉ को आउट करार दिया गया।
ये भी पढ़ें: धाकड़ खिलाड़ी का पिंक प्रेम; बल्ले की ग्रिप, कार को Pink पेंट करवाया, शाहरुख की टीम से कनेक्शन
पृथ्वी शॉ ने बढ़ाई दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन
बता दें कि पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ गई है। खास तौर पर पिछले तीन मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है। सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह महज 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में वह 7 रन ही बना सके। लखनऊ सुपर जायंट्स उन्होंने 32 रन बनाए थे। कुल मिलाकर अब तक 7 मैचों में उन्होंने 186 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 26.43 का रहा है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: धोनी हो सकते हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर, दिग्गजों ने बताई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: उसेन बोल्ट को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, विश्व कप में निभाएंगे ये भूमिका