DC vs KKR: कोलकाता ने जीता टॉस, दोनों टीमों की Playing 11 एक-एक बड़ा बदलाव
IPL 2024 DC vs KKR: आईपीएल 2024 में आज 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्टनम के वाइजैग में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है।
इस टूर्नामेंट में कोलकाता काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। कोलकाता ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर की टीम ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से ऋषभ पंत की टीम ने दो मैच में हार और एक मैच में जीत हासिल की है। अब दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत की तलाश में है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
कोलकाता- सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबज़नी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: …तो विश्व कप में भी हार्दिक बनने वाले थे कप्तान! अचानक कैसे हुआ रोहित के नाम का ऐलान
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, सामने आया पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें:- सना जावेद के बाद क्या चौथी शादी की फिराक में शोएब मलिक? इस पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ कर रहे ‘फ्लर्ट’