IPL 2024: जीत के बाद KKR को प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा, राजस्थान को हुआ नुकसान
IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को केकेआर ने 106 रनों से जीत लिया। आईपीएल 2024 में केकेआर की ये लगातार तीसरी जीत थी। वहीं दिल्ली की ये इस टूर्नामेंट में तीसरी हार है। इस जीत के बाद जहां एक तरफ केकेआर को प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा पहुंचा है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
कितनी बदल गई प्वाइंट्स टेबल
जहां एक तरफ आईपीएल 2024 में केकेआर का ये तीसरा मुकाबला था तो वहीं दिल्ली का चौथा मैच था। इस मैच से पहले केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी, तो दिल्ली सातवें स्थान पर। 16वें मुकाबले में केकेआर की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल थोड़ी बदल गई। इस मैच को जीतने के बाद केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले नंबर पर थी। वहीं इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम सातवें स्थान से नौवें स्थान पर आ गई है। दिल्ली की टीम अब आरसीबी से भी नीचे पहुंच गई है। दिल्ली की हार से आरसीबी को एक पायदान का फायदा पहुंचा है। पहले आरसीबी की टीम नौवें स्थान पर थी लेकिन अब आठवें स्थान पर आ गई है।
केकेआर ने 106 रन से जीता था मैच
आईपीएल 2024 में 3 मार्च को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रनों पर ढेर हो गई थी। केकेआर की तरफ से इस मैच में सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेली थी। नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रन बनाए थे। तो वहीं आंद्रे रसेल ने 41 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 55 रनों की तेज पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान पंत ने 5 शानदार छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS Dream 11: करना चाहते है तगड़ी कमाई, तो इन खिलाड़ियों को करे शामिल
ये भी पढ़ें:- Rishabh Pant ने मैच हारकर जीता दिल, आपने देखा ये अद्भुत No Look Six?
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR: कोलकाता की लगातार तीसरी जीत, पंत की पारी नहीं आई काम