IPL 2024: 'टॉस जीतकर गेंदबाजी करना गलत फैसला..' केएल राहुल पर भड़के मोहम्मद कैफ
IPL 2024 Mohammad Kaif On KL Rahul: आईपीएल 2024 में 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद भले ही अभी तक एलएसजी पूरी तरह से प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हो लेकिन आगे का रास्ता उनके लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं केएल राहुल की कप्तानी और उनके फैसलों पर भी अब काफी सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़ा किया है।
'टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना गलत'
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 208 रन बनाए थे।
ISHANT SHARMA HAS DISMISSED BOTH KL RAHUL AND QUINTON DE KOCK. 🔥 pic.twitter.com/II1Batoz8L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: 18 मई को निर्णायक मुकाबला, अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल… तो कौन करेगा क्वालीफाई
जिसके बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि राहुल का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला एकदम गलत था। विपक्षी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे जो आसानी से बन सकते थे जिस तरह का ये सीजन रहा है लेकिन लखनऊ ने फ्लॉप शो दिखाया। कुछ देर तक एलएसजी मैच में थी जब अरशद खान ने तूफानी बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादा देर तक एलएसजी की उम्मीद जीवित नहीं रह सकी। कैफ का कहना है कि राहुल ने इस मैच में बड़ी गलती की जिसका खामियाजा लखनऊ को हार के साथ चुकाना पड़ा है।
We talk about KL Rahul performance but when it comes Quinton de Kock, noone is talking.
He has the reputation of big hitter he fails always.And runs also don't come at that rate.He is bigger fraud then Glenn Maxwell, at least Maxwell deliver in bowling.pic.twitter.com/yG2Pfo7hzj
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 14, 2024
आगे कैफ ने कहा कि मैं आपको इस साल के आंकड़े दिखाता हूं, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। फिर भी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो समझ के परे था। आकाश चोपड़ा ने भी इस मैच में लखनऊ की पूरी टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना की। निकोलस पूरन और अरशद खान को छोड़कर किसी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- DC अभी भी प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, SRH की इतनी बड़ी हार के लिए करनी होगी दुआ