खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

IPL 2024: पूर्व दिग्गज ने बार-बार हाई स्कोर बनने पर उठाए सवाल, BCCI से कर दी बड़ी मांग

IPL 2024: आईपीएल 2024 में बार-बार हाई स्कोर बनाया जा रहा है। इसको लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बीसीसीआई से नियमों में बदलाव करने की मांग की है।
09:20 AM Apr 21, 2024 IST | Abhinav Raj
सनराइजर्स हैदराबाद।
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 को ट्रेंड सेटर सीजन कहा जा रहा है। इस सीजन खेले जा रहे हर मुकाबले में एक से एक रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इस सीजन टीमों का प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि 250 का विशाल स्कोर हलुआ खाने जैसा हो गया है। 250 प्लस स्कोर को सबसे सुरक्षित स्कोर माना जाता था, उसे भेद पाना लगभग असंभव हुआ करता था। लेकिन इस सीजन के हाफ तक ही 5 बार 250 प्लस स्कोर बना दिए गए हैं। इसको लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने चिंता जाहिर की है। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार हाई स्कोर बनाना सही नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- DC vs SRH: हैदराबाद ने 1 तीर से किए 3 शिकार, दिल्ली के साथ-साथ 2 अन्य टीमों की भी डुबोई लुटिया

पूर्व दिग्गज ने क्या मांग की है

बता दें कि इस सीजन सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ने ही अभी तक 3 बार 250 प्लस स्कोर कर दिए हैं। इसको लेकर पूर्व दिग्गज ने कहा कि फैंस को अधिक रोमांचित करने के लिए बार-बार हाई स्कोर बनना सही नहीं है। इसलिए नियमों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने मांग की है कि बार-बार हाई स्कोर बनने से रोकने के लिए बाउंड्री को 3-4 मीटर बढ़ाने की जरूरत है। इससे हाई स्कोर पर कंट्रोल होगा। इस सीजन कुछ अजूबा देखने को मिल रहा है। दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ पावरप्ले में 125 रन ठोक दिए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन, विश्व कप के लिए 6 विकेटकीपर्स ने ठोका दावा

दिल्ली के खिलाफ आया हैदराबाद का तूफान

आईपीएल 2024 के 35वें मैच से पहले यह लगभग असंभव माना जा रहा था कि कोई टीम पावरप्ले में 125 रन बना देगी, लेकिन दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद ने इसे संभव कर दिया है। हैदराबाद के दोनों ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस असंभव काम को कर दिखाया है। इस मैच में हेड ने 32 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले थे। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने भी 12 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले थे। दिल्ली 267 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 67 रनों से मैच गंवा दिया।

ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करे शामिल, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

Advertisement
Tags :
bcciIPL 2024Sunrisers Hyderabad
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement