खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, इस मैदान पर खेला जा सकता है एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला

IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगाज के 2 दिन बाद ही इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 2024 का क्वालीफायर मुकाबला, एलिमिनेटर मुकाबला और फाइनल मुकाबला कहां खेला जा सकता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई सूत्र ने किया है।
11:25 AM Mar 24, 2024 IST | Abhinav Raj
आईपीएल 2024 फाइनल।
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 के दूसरे फेज के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट आया है। बता दें कि अभी तक आईपीएल 2024 का शेड्यूल सिर्फ 7 अप्रैल तक ही जारी किया गया था। लेकिन इस बीच आईपीएल के दूसरे फेज पर बड़ा अपडेट आया है। आईपीएल 2024 का क्वालीफायर मुकाबला, एलिमिनेटर मुकाबला और फाइनल मुकाबला कहां खेला जा सकता है, इस पर बड़ा अपडेट आया है। इससे एक ओर जहां फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, दूसरी ओर इस खुलासे ने कई टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। अभी तक आईपीएल के दूसरे फेज का शेड्यूल नहीं आया है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तीनों मुकाबले कहां खेले जा सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 3 मैचों के बाद कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल, टॉप पोजीशन के लिए अभी से मची होड़

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं होगा फाइनल

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैदान दुनिया का सबसे बड़ा मैदान है, इसी कारण से यहां अक्सर फाइनल कराने का फैसला किया जाता है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की जगह है, बावजूद इसके इस बार फाइनल मुकाबला यहां नहीं खेला जाएगा। पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया कि आईपीएल 2024 का क्वालीफायर मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है। इसके साथ ही सूत्र ने ये भी कहा कि फाइनल इस बार अहमदाबाद में नहीं होने वाला है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान ने चल दी बड़ी चाल, संन्यास के बाद वापस आएगा पूर्व स्टार

इस मैदान पर खेला जा सकता है फाइनल

बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा सकता है। यह वही मैदान है जहां आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला गया था। ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीसीसीआई सूत्र इसका खुलासा करके और अधिक चौंका दिया है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला भी चेन्नई के चेपॉक में ही खेला जा सकता है। इससे चेन्नई के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इस मैदान पर 3 बड़े मुकाबले हो जाएंगे। पहले तो यहां ओपनिंग मैच खेला गया, फिर मैदान पर एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा सकता है और अब बताया जा रहा है कि फाइनल भी यहीं खेला जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की हार पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, टीम मैनेजमेंट पर लगा दिया गंभीर आरोप

खुशी से झूम उठे करोड़ों फैंस

अगर बीसीसीआई सूत्र का दावा सही साबित होता है, तो इससे चेन्नई सुपर किंग्स को काफी फायदा होना वाला है। चेन्नई का अपने होम ग्राउंड पर काफी शानदार रिकॉर्ड है। बता दें कि चेन्नई ने इस मैदान पर कुल 64 मुकाबले खेले हैं, इनमें से धोनी की टीम सीएसके ने 45 मुकाबले में जीत हासिल की है। इसके अलावा उन्हें 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे साफ है कि अगर एलिमिनेटर और फाइनल इस मैदान पर होता है, तो इससे चेन्नई के लिए ट्रॉफी जीतना आसान हो जाएगा।

Advertisement
Tags :
IPL 2024MS Dhonivirat kohli
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement