IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है। इस खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें, सर्जरी के बाद इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है।

featuredImage
IPL 2024 gujarat titans player rashid khan break 14 year old record Afghanistan vs Ireland 1st T20 Image Credit: Social Media

Advertisement

Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। सभी टीम इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी है। वहीं अब गुजरात टाइटंस के एक धाकड़ खिलाड़ी की टी20 क्रिकेट में धमाल देखने को मिला है। सर्जरी के बाद इस खिलाड़ी ने क्रिकेट मैदान पर कहर बरपाया है। आईपीएल 2024 सीजन-17 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि उसका धाकड़ खिलाड़ी सर्जरी के बाद फॉर्म में लौट आया है।

राशिद खान ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

इन दिनों अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका एक मैच 15 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की कमान राशिद खान के हाथों में है। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम दर्ज किए। इसके साथ ही राशिद खान किसी भी अफगान कप्तान द्वारा टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान नवरोज मंगल के नाम था। जिन्होंने साल 2010 में एक मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

अफगानिस्तान कप्तान का टी20 क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शन

राशिद खान बनाम आयरलैंड 4-0-19-3 (साल 2024)

नवरोज मंगल बनाम आयरलैंड 4-0-23-3 (साल 2010)

गुलबदीन नायब बनाम श्रीलंका 4-0-28-3 (साल 2023)

मोहम्मद नबी बनाम स्कॉटलैंड 4-0-12-2 (साल 2013)

मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका 4-0-14-2 (साल 2022)

मैच को आयरलैंड ने 38 रन से जीता

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हैरी ट्रैक्टर ने सबसे ज्यादा 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इशाक ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 25 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुशीर खान का आईपीएल फ्रेंचाइजीज को करारा जवाब, मकसद टीम इंडिया के लिए खेलना

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘हमेशा लगता है थोड़ा सा सर्कस..’, वापसी से पहले मिचेल स्टार्क की आईपीएल पर टिप्पणी

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2026 के वेन्यू हुए तय, ICC ने क्वालिफिकेशन प्रोसेस भी किया जारी

Open in App
Tags :