IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह, फैंस ने फिर निकाली भड़ास
IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन मुंबई की ये 7वीं हार है। यहां से अब मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह और ज्यादा कठिन हो गई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस बार टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। सीजन की शुरुआत से ही मुंबई बैकफुट पर दिखी है। वहीं लखनऊ से मिली हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई की हार का कारण उनके बल्लेबाजी के दौरान लगातार गिरते विकेट को बताया है।
हार के बाद क्या बोलें हार्दिक पांड्या?
मुंबई इंडियंस का मुकाबला 30 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से अपने नाम किया। मैच में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुरुआत में ज्यादा विकेट गिर जाने से आप उभर नहीं पाते हैं और इसमें हम आज फेल हुए है। हम हिट करने के चक्कर में कुछ गेंदों से चूक गए और आउट हुए। ये पूरा सीजन हमारे लिए कुछ िस तरह का ही रहा है। मेरा मानना है कि हम इससे जल्द उबरेंगे और अच्छा करेंगे। हमें हर मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
इसके अलावा नेहार वढेरा की तारीफ करते हुए हार्दिक ने कहा कि पिछले साल भी नेहाल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन मुझे लगता है वो काफी मैच खेलेगा और आने वाले समय में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा।
हार्दिक पर फिर भड़के फैंस
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिर फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में गेंदबाजी पांड्या की जरूर अच्छी रही उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में पांड्या फिर फ्लाप रहे। इस मैच में हार्दिक अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक पर जमकर भड़ास निकाली।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: बर्थडे बॉय रोहित शर्मा फ्लॉप, ये हैं मुंबई इंडियंस की हार के 3 गुनहगार
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं खास, फिर भी टीम इंडिया में बनाई जगह