IPL 2024: मिचेल स्टार्क को लेकर दिग्गज की भविष्यवाणी, टूर्नामेंट में लेंगे इतने विकेट
IPL 2024 Mitchell Starc: आईपीएल 2024 में इस बार सबसे महंगा खिलाड़ी खेलने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की। मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। वहीं आईपीएल में मिचेल स्टार्क पूरे 8 साल के बाद वापसी करने वाले हैं। ऐसे में हर कोई बेताब है आईपीएल इतिहास के इस सबसे महंगे खिलाड़ी को गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए। वहीं अब मिचेल स्टार्क को लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए दिग्गज खिलाड़ी ने बताया है कि इस बार आईपीएल 2024 में स्टार्क कितने विकेट ले सकते हैं।
स्टीव स्मिथ ने की भविष्यवाणी!
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद इस बार टूर्नामेंट में स्मिथ कमेंटरी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क को मिलने वाले विकेटों की संख्या के बारे में भविष्यवाणी की है। ईसपीएन पर रैपिड-फायर राउंड का उत्तर देते हुए पर स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि स्टार्क नई गेंद के साथ डेथ ओवरों में गेंदबाजी करेंगे। जहां स्टार्क विकेट लेने के ज्यादा मौके मिलते हैं और इस बार स्टार्क 30 विकेट लेने जा रहे हैं।
आईपीएल में मिचेल स्टार्क सबसे पहले साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जुड़े थे। इसके बाद स्टार्क ने आरसीबी के लिए 2 सीजन खेले थे। इन दो सीजन में स्टार्क ने 34 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद स्टार्क आईपीएल नहीं खेले थे। हालांकि साल 2018 में स्टार्क को केकेआर ने खरीदा था लेकिन चोट के चलते स्टार्क इस सीजन खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद अब स्टार्क की आईपीएल में वापसी हुई है।
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावों के नाम है। साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने एक सीजन में 32 विकेट हासिल किए थे। तो वहीं साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाड़ा का। रबाड़ा ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मैच से पहले CSK के लिए खुशखबरी, धोनी का चहेता खिलाड़ी हुआ फिट
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सावधान RCB! धोनी और गायकवाड़ से नहीं… इन 3 खिलाड़ियों से है बेंगलुरु को खतरा
ये भी पढ़ें:- IPL 2024, PBKS vs DC: पहली बार आईपीएल मैच की मेजबानी करेगा मुल्लांपुर स्टेडियम, जानिए यहां की पिच का हाल