IPL 2024 Final: आज नहीं कल हो सकता है आईपीएल का फाइनल, पिछले सीजन भी हुआ था ऐसा
IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का निर्णायक मुकाबला आज कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह खिताबी भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। KKR ने आखिरी बार 2014 में IPL का खिताब जीता था, वहीं SRH 2016 में चैंपियन बनी थी। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश अब लंबे समय बाद ट्रॉफी उठाने की होगी। हालांकि, फाइनल मुकाबला आज के बजाए कल भी हो सकता है। पिछले सीजन भी ऐसा हुआ था।
चेन्नई में हुई थी बारिश
चेन्नई में शनिवार रात को बारिश हुई थी। आज भी फाइनल मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे में खेला जा सकता है। IPL 2024 के फाइनल के लिए 27 मई रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में खिताबी मैच आज के बजाए कल भी खेला जा सकता है। कल भी अगर चेन्नई में बारिश होती है तो मैच को कम से कम 5-5 ओवर का कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर बारिश के कारण यह भी संभव नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर से विजेता को चुना जाएगा। अगर बारिश ज्यादा होती है ओर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम विजेता होगी।
बारिश हुई तो KKR को होगा फायदा
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते थे। 3 में टीम को हार मिली थी और 2 मैच बेनतीजा रहे थे। 20 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में टॉप पर रही थी। ऐसे में अगर मैच नहीं हो पाता है तो KKR इस सीजन की विजेता होगी। इससे पहले भी कोलकाता 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में KKR ने ट्रॉफी उठाई थी।
ये भी पढ़ें: कमिंस के पास IPL के इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखने का मौका, सिर्फ 3 बार हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें: T20 WC से पहले निकली इंग्लैंड की हेकड़ी, IPL के बीच खिलाड़ियों को वापस बुलाया… अब पछता रहे