LSG vs PBKS: लखनऊ की जीत से पूरी तरह बदली प्वाइंट्स टेबल, RCB समेत 5 टीमों को दिया झटका
IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में केएल राहुल की टीम ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और मैच को अपने नाम कर लिया। लखनऊ ने मुकाबले को 21 रनों से अपनी झोली में डाल ली है। पहले तो लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और स्कोरबोर्ड पर 199 रन टांग दिए। इसके बाद गेंदबाजों ने भी खूब कहर बरपाया, जिसके सामने पंजाब की टीम टिक नहीं सकी। लखनऊ की इस आईपीएल सीजन की पहली जीत से आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है। खास बात है कि सिर्फ बेंगलुरु को ही नहीं, बल्कि लखनऊ ने मैच अपने नाम कर, 4 अन्य टीमों को भी नुकसान पहुंचाया है। चलिए आपको बताते हैं अब कैसी दिखती है प्वाइंट्स टेबल।
ये भी पढ़ें:- GT vs SRH Dream 11: अगर करनी है मोटी कमाई तो इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव
एक जीत और 5 टीमों को पछाड़ा
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह पहली जीत है। केएल राहुल की सेना ने पहला मैच राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से गंवाया था। लेकिन अब एलएसजी ने जबरदस्त वापसी की और पंजाब को मात दे दी है। इससे प्वाइंट्स टेबल भी पूरी तरह से बदल गया है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर थी, लेकिन अब सिर्फ एक जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इससे 5 टीमों को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि आरसीबी की टीम इस मुकाबले से पहले प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थी। लेकिन अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी भी एक मैच जीती है और लखनऊ ने भी एक मैच जीता है, फिर भी लखनऊ 5वें स्थान पर पहुंच गई और आरसीबी सातवें स्थान पर आ चुकी है।
ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी उधेड़ सकते हैं बखिया, ड्रीम 11 में किया शामिल, तो हो जाएंगे मालामाल
इन 4 टीमों को भी लगा झटका
बता दें कि आरसीबी के अलावा भी 4 ऐसी टीमें हैं, जिन्हें प्वाइंट्स टेबल में काफी नुकसान हुआ है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस इस मुकाबले से पहले सातवें स्थान पर थी, लेकिन अब आठवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स भी पहले आरसीबी से ऊपर 5वें स्थान पर थी, लेकिन लखनऊ के खिलाफ हारने के बाद छठे स्थान पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा 9वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जो 2 में से दोनों मैच हार चुकी है। वही, 10वें और आखिरी स्थान पर मुंबई की टीम पहुंच चुकी है। मुंबई भी अभी तक जीत का स्वाद नहीं चख सकी है।
ये भी पढ़ें:- LSG vs PBKS: डेब्यू मुकाबले में ही मयंक यादव ने रचा इतिहास, अपनी रफ्तार से सभी को चौंकाया