LSG vs PBKS: राहुल को धवन की चुनौती, नई सेना के साथ उतर सकती है लखनऊ! देखें संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 LSG vs PBKS: केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है। लखनऊ को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में राजस्थान ने 20 रनों से लखनऊ को हरा दिया था। ऐसे में राहुल की टीम के लिए टूर्नामेंट का आगाज कुछ खास नहीं रहा है। अब लखनऊ की पूरी कोशिश होगी कि अगले मुकाबले को अपने नाम कर जीत का खाता खोला जाए। लखनऊ को कल पंजाब किंग्स से दो-दो हाथ करने हैं। ऐसे में पहला मैच हारने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल नई सेना के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस मैच के लिए केएल राहुल अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- RR vs DC: मैच के बीच अंपायर से क्यों उलझ पड़े दिल्ली के हेड कोच, 2 बार रोकना पड़ा गेम
प्लेइंग इलेवन में जुड़ेंगे ये 2 खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगाने वाले हैं। केएल राहुल के सामने शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम होगी, जो एक मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है। पंजाब अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है, पहले मुकाबले में पंजाब को दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी। जबकि दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी। इस मुकाबले में केएल राहुल 2 नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!
इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
केएल राहुल ने पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहसिन खान को खिलाया था। लेकिन खिलाड़ी गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। मोहसिन ने मुकाबले में 3 ओवर 45 रन लुटा दिए थे और सिर्फ एक विकेट ले सके। ऐसे में अगले मैच से खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। उनकी जगह बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम मावी को खिलाया जा सकता है। खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी तो करते ही हैं, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। वहीं, केएल राहुल एक अन्य खिलाड़ी यश ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं। यश भी एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। यश ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन लुटाए। वह एक भी विकेट नहीं झटक सके। यश ठाकुर की जगह आर्शद खान को टीम में शामिल किया जा सकता है।