IPL 2024: 'क्या धोनी से छक्के लगवाने आए थे...' पूर्व दिग्गज ने हार्दिक पर निकाली जमकर भड़ास
IPL 2024 MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस मैच में हार्दिक का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। जिस तरह से हार्दिक आखिरी ओवर करने आए और धोनी ने उनकी पिटाई की उस पर भी अब काफी सवाल उठ रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में 26 रन लुटाए जो मैच में उनकी टीम पर भारी पड़ते हुए देखे गए। हार्दिक के इस खराब प्रदर्शन और कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर भड़ास निकाली है।
हार्दिक पर भड़के पूर्व क्रिकेटर
चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड पर हारने के बाद अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर काफी सवाल उठ रहे हैं। खासकर अपने आखिरी ओवर को लेकर हार्दिक अब निशाने पर है। हार्दिक पर भड़ास निकालते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि सबसे खराब गेंदबाजी जो लंबे समय से हार्दिक द्वारा देखने को मिल रही है।
आखिरी ओवर में जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की लग रहा था कि वो जानबूझकर धोनी से छक्का खाने आए हैं। हार्दिक ने बिल्कुल साधारण गेंदबाजी और कप्तानी दिखाई। हार्दिक ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट जरूर हासिल किए थे लेकिन 3 ओवर में पांड्या ने 43 रन खर्च किए। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी हार्दिक फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में पांड्या के बल्ले से महज 2 रन निकले।
मुंबई को 20 रन से मिली मात
इस मैच में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी थी।
मुंबई की तरफ से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की शतकीय पारी खेली थी लेकिन रोहित भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में रोहित ने 63 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित ने 11 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें;- IPL 2024: हार्दिक ने भी माना MS Dhoni का लोहा, सीएसके की शानदार गेंदबाजी में ‘माही’ का हाथ
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 20 रन, ये 2 टर्निंग प्वाइंट बने MI की हार का कारण
ये भी पढ़ें;- MI vs CSK: रोहित ने 12 साल बाद IPL में जड़ा शतक, चेन्नई की जीत के हीरो रहे ये 4 खिलाड़ी