IPL 2024: रोहित के शतक पर भारी पड़े धोनी के 20 रन, ये 2 टर्निंग प्वाइंट बने MI की हार का कारण
IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 में 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हराकर इस सीजन की चौथी जीत हासिल की। भले ही इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया हो लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जो काम रोहित अपनी शतकीय पारी से नहीं कर पाए, वो काम धोनी ने अपने महज 20 रनों से कर दिया। मुंबई को इस सीजन अपने होमग्राउंड पर ये दूसरी हार मिली है। मुंबई में 2 टर्निंग प्वाइंट ऐसे साबित हुए, मुंबई की हार का कारण बने।
1. हार्दिक पंड्या का आखिरी ओवर
इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई की तरफ से पारी का आखिरी ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया था। जो मैच में टीम की हार का कारण बना। हार्दिक को भले ही इस ओवर में एक सफलता मिली हो लेकिन। उन्होंने अपने इस ओवर में 26 रन लुटाए। इस ओवर में ही सीएसके की तरफ से एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए थे। धोनी ने हार्दिक की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। धोनी ने महज 4 बॉल पर 20 रन बनाए जो मैच में रोहित के शतक पर भी भारी पड़े।
2. सूर्यकुमार यादव का कैच
इस मैच में मुंबई की हार का दूसरा टर्निंग प्वाइंट सूर्यकुमार यादव का कैच रहा। मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान एस समय लग रहा था कि टीम आराम से इस मैच को जीत लेगी। लेकिन जब सूर्यकुमार यादव का मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार कैच पकड़ा, वहां से शायद मुंबई की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई थी। सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ काफी कमाल की तूफानी पारी खेली थी। वो काफी कमाल की फॉर्म में भी थे ऐसे में अगर सूर्यकुमार का वो कैच ना पकड़ा जाता तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और ही होता।
ये भी पढ़ें;- RCB vs SRH Dream 11: आप भी हैं फैंटेसी के शौकीन, तो इन खिलाड़ियों पर जरूर लगाएं दांव
ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: रोहित ने 12 साल बाद IPL में जड़ा शतक, चेन्नई की जीत के हीरो रहे ये 4 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा कारनामा