MI vs SRH: हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद गिनाईं गेंदबाजों की कमियां, बोले- 15 रन एक्स्ट्रा दिए
Hardik Pandya MI vs SRH: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बड़ी जीत दर्ज की। एमआई की टीम ने वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद को 16 गेंद रहते 7 विकेट से शिकस्त दी। सन राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में ही ये लक्ष्य 7 विकेट से हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग सेंचुरी ठोकी। हालांकि इस बड़ी जीत के बावजूद हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों की कमियां गिनाईं।
हमने 10-15 रन एक्स्ट्रा दिए
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद प्रजेंटेंशन में कहा- मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन अतिरिक्त दिए। गेंदबाजों के लिए इन दिनों में गलतियों का मार्जिन कम हो गया है। इसके बाद पांड्या ने अपनी गेंदबाजी पर कहा- मैं स्थिति के अनुसार और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। आज मैंने सही एरिया में गेंदबाजी की और ये काम कर गया। पांड्या ने इसके बाद कहा कि पीयूष चावला ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को अपने कब्जे में ले सकते हैं।
हार्दिक-पीयूष की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज काफी महंगे साबित हुए। तुषारा ने 4 ओवर में 42 रन लुटाए। उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। वहीं अंशुल कंबोज ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 42 रन दिए। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं पीयूष चावला ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का किसी ने DNA टेस्ट कराया? क्रिकेटर बोला- ये बहुत अलग है
ये भी पढ़ें: IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने छक्का ठोक जड़ी सेंचुरी, बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: MI vs SRH: मुंबई की जीत ने अंकतालिका की बदल दी सूरत, इन 4 टीमों की जान में जान आई
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच KKR को लेकर बड़ी खबर, कोलकाता की बजाय गुवाहाटी पहुंची गई टीम की फ्लाइट
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया के बाद पाकिस्तान ने रिवील की जर्सी, नए अंदाज में नजर आई बाबर की सेना