IPL 2024: MI की हार के बाद लपेटे में आए हार्दिक पांड्या, पूर्व दिग्गज ने कप्तानी पर उठाया सवाल
Question on Hardik Pandya Captaincy: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली है। पहले तो मुंबई को गुजरात के खिलाफ करारी हार मिली थी। इसके बाद मुंबई को हैदराबाद के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या पर सवाल खड़ा होना लाजमी है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या को लपेटे में ले लिया है। खिलाड़ी ने ना सिर्फ मुंबई की हार के लिए हार्दिक को जिम्मेदार ठहराया है, बल्कि उनकी कप्तानी पर भी सवाल दाग दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL के बीच पांच खिलाड़ियों को बड़ा झटका, बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया बाहर
पांड्या को लेकर क्या कहा
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मैच में मुंबई के सामने विशाल लक्ष्य होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी जान लगा दी। 14वें ओवर तक मैच का रुख देखकर ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने वापसी की और मैच को अपना नाम कर लिया। इस मैच में मुंबई की ओर से सभी बल्लेबाजों ने करीब-करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लेकिन हार्दिक पांड्या अकेले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कप्तान होने के बावजूद 20 गेंदों में 24 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: रोहित शर्मा ने हार्दिक से लिया पहले मैच का बदला? पांड्या की अक्ल आई ठिकाने!
हार्दिक पर फोड़ा हार का ठीकरा
इरफान पठान ने इसी को लेकर हार्दिक की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इरफान ने कहा कि ऐसे मुकाबले में मुंबई के सभी बल्लेबाज 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, लेकिन खुद कप्तान ने 120 की स्ट्राइक रेट से 24 रनों की पारी खेली है। उन्होंने साफ इशारा कर दिया है कि अगर हार्दिक पांड्या भी बेहतर स्ट्राइक रेट से खेलते तो मैच का अंजाम बदल सकता था। पूर्व खिलाड़ी ने इशारों-इशारों में ही हार्दिक पांड्या पर मुंबई की हार का ठीकरा फोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI: अपनी गलतियों से हार्दिक पांड्या ने मोड़ा मुंह! बताया हार का असली कारण
इन 2 ओवरों में बदला गेम
बता दें कि जब हार्दिक पांड्या और दूसरे छोड़ पर टीम डेविड बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान 15वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 3 रन लिए। जब जीत के लिए 15 के रन रेट से रन चाहिए, इस परिस्थिति में हार्दिक के रहते मुंबई ने 15वें ओवर में 3 रन और 16वें ओवर में 5 रन लिए हैं। यहीं से मुंबई इंडियंस जीता हुआ मैच हार गया। हार्दिक अगर इन 2 ओवरों में भी रन बटोर लेते, तो शायद मैच का अंजाम मुंबई की जीत होता। इसी कारण से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने मुंबई की हार का ठीकरा हार्दिक पांड्या पर फोड़ दिया है।