IPL 2024: रोमांचक हुई टोपियों की रेस, विराट और बुमराह से छिन सकती है कैप
IPL 2024: आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फिलहाल ऑरेंज कैप अपने पास रखा है, जबकि जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप अपने पास रखा है। लेकिन आपको बता दें कि सीजन खत्म होने-होने तक दोनों से ये कैप छीनी जा सकती है। इसका हकदार कोई और बन सकता है। चलिए जानते हैं इसका कारण।
02:20 PM May 12, 2024 IST | Abhinav Raj
Advertisement
IPL 2024: आईपीएल 2024 अपने आखिरी चरण में चल रहा है। अगले कुछ ही मुकाबलों में प्लेऑफ के लिए क्वालिफिकेशन पक्की हो जाएगी। अभी तक सिर्फ कोलकाता ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकी है। ऐसे में क्वालीफिकेशन के लिए रोमांच तो देखा ही जा रहा है, इसके साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी बेहद रोमांचक हो गई है। आरसीबी के लिए खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तो ऑरेंज कैप अपने पास ही रखा है। कोहली 12 मैचों में 634 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सीजन के खत्म होने के भी यह कैप कोहली के ही पास रहे, क्योंकि आरसीबी प्लेऑफ से बाहर भी हो सकती है।
Advertisement
the orange cap is back where it belongs
Advertisement
Advertisement