IPL 2024: मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं, ये फॉर्मूला RCB को दिला सकता है प्लेऑफ का टिकट
How RCB Still Can Qualify For Playoff: रॉयल चैलेंजर्स को एक के बाद एक हार मिलती जा रही है। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु को लगातार छठे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही बेंगलुरु का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता भी लगभग बंद होता दिख रहा है। आरसीबी इस सीजन आठ मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 1 मैच अपने नाम कर सकी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 7 मुकाबले हारने के बाद भी बेंगलुरु के पास क्वालीफाई करने का मौका है। अगर भाग्य ने साथ दिया, तो बेंगलुरु प्लेऑफ खेल सकती है। चलिए आपको बताते हैं क्या है आरसीबी के क्वालीफाई करने का पूरा गणित।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: विराट के आउट-नॉट आउट का कन्फ्यूजन हुआ खत्म, स्टार स्पोर्ट्स ने दिया ऑफिशियल स्टेटमेंट
आरसीबी के बचे हैं 6 और मुकाबले
बेंगलुरु 8 मैचों में से 1 जीत के साथ सबसे आखिरी पायदान यानी 10वें स्थान पर है। किसी भी टीम को आसानी से क्वालीफाई करने के लिए 8 मैच जीतने के जरूरत पड़ती है। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम 14-14 मुकाबले खेलेगी। बेंगलुरु 8 मैच खेल चुकी है, अर्थात आरसीबी को 6 मुकाबले और खेलने हैं। अगर बेंगलुरु इन सभी 6 मैचों को अपने नाम कर लेती है, तो भी वह 7 मुकाबले तक ही जीत पाएगी। यहां पर ट्विस्ट ये है कि टीम 7 मैच जीतकर भी क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि अब आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। अगर कोई टीम 8 मैच जीत जाती, तो वह अपने दम पर क्वालीफाई कर जाती है, लेकिन 7 मैच जीतकर क्वालीफाई करने के लिए भाग्य का साथ मिलना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं, इस टीम ने WC में जीते सर्वाधिक मैच
आरसीबी को CSK और LSG का साथ जरूरी
प्लेऑफ के लिए कुल 4 टीमों को क्वालीफाई करना है। फिलहाल इस रेस में राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में से 6 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो 7 मैचों में से 5 मैच जीत चुकी है। तीसरे स्थान पर 7 मैचों में से 5 जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का नंबर आता है। इसके अलावा चौथे स्थान पर 7 मैचों में से 4 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स है। वहीं, लिस्ट में पांचवें स्थान पर भी 7 मैचों में 4 जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स है।
ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, वर्ल्ड कप से पहले खुली पाकिस्तान की पोल
ये फॉर्मूला बेंगलुरु को दिलाएगी प्लेऑफ की टिकट
अगर आरसीबी को क्वालीफाई करना है, तो मान लेते हैं कि टॉप की तीनों टीमें क्वालीफाई कर गई। आरसीबी को चौथी पोजीशन पर जगह मिल सकती है। इसके लिए सीएसके और एलएसजी को 7 मुकाबले जीतने से रोकना होगा। सीएसके और एलएसजी दोनों के 7-7 मुकाबले बचे हैं। अगर ये दोनों टीमें अधिकतम 2-2 मैच तक जीत कर बाकी के बचे 5 मैच हार जाती है और आरसीबी अपने सभी मुकाबले जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी दे सकती है। इसके लिए भी फॉर्मूला वही है कि किसी भी तरह ये टीमें भी 6 मुकाबले से अधिक नहीं जीत पाए, तो आरसीबी को इसका फायदा मिल जाएगा।