चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

IPL 2024 RCB Vs GT: बेंगलुरु के लिए करो या मरो के हालात, कौन किस पर कितना भारी?

Ipl 2024: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला हैं। दोनों ही टीमें ये मैच जीतने में कोई कसर नहीं छोडेंगी। लेकिन बेंगलुरु के लिए ये मुकाबला का काफी अहम है। इसी मैच से आरसीबी की आगे की राह का पता चलेगा।
06:38 PM May 04, 2024 IST | Vishal Pundir
बेंगलुरु के लिए करो या मरो के हालात, आज गुजरात से होगी भिड़ंत
Advertisement

Ipl 2024 RCB Vs GT: आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी। आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उरतेगी। बेंगलुरु के लिए इस मैच को जीतना बेहद ही जरूरी है। अगर आज का मुकाबला आरसीबी जीत जाती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी और अगर बेंगलुरु मैच हारती है तो वो आईपीएल से बाहर हो जाएगी। इस आईपीएल में बेंगलुरु और गुजरात दूसरी बार भिड़ेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच में 28 अप्रैल को मैच हुआ था। जिसमें बेंगलुरु ने गुजरात को हराकर 9 विकेट से जीत हासिल की थी। बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अब तक खेले 10 मैचों में से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज कराई है। जबकि बेंगलुरु को 7 मैचों में हार मिली है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: तेज गेंदबाजी से लेकर खिलाड़ियों की फॉर्म तक, जानें भारतीय स्क्वॉड की 5 खामियां

बेंगलुरु ने दी थी गुजरात को मात
बेंगलुरु ने अपना पिछला मैच भी गुजरात के खिलाफ ही खेला था। आईपीएल के इस 45वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए जीटी ने 3 विकेट खोकर 200 रन एक बड़ा लक्ष्य बेंगलुरु को दिया था। जिसे बेंगलुरु ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस मैच में ओपनर विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। जिसमें विराट ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जबकि तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स ने मात्र 41 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतक लगाया था।

Advertisement

IPL में बेंगलुरु बनाम गुजरात
आईपीएल में बेंगलुरु और गुजरात 4 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से दो मुकाबले बेंगलुरु ने जीते और गुजरात ने भी दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है। बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ बड़े लक्ष्य 200 को हासिल किया है। दोनों के बीच में पांचवां मुकाबला आज खेला जाएगा। तो वहीं बेंगलुरु ने अपना पिछला मैच भी गुजरात के खिलाफ ही खेला था। आईपीएल के इस 45वें मैच में पहले बैटिंग करते हुए जीटी ने 3 विकेट खोकर 200 रन एक बड़ा लक्ष्य बेंगलुरु को दिया था। जिसे बेंगलुरु ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इस मैच में ओपनर विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। जिसमें विराट ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जबकि तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स ने मात्र 41 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतक लगाया था। ऐसे में बेंगलुरु को आज भी इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद होगी कि दोनों सलामी बल्लेबाज बेंगलुरु के लिए इस पारी को दोहराएं। आरसीबी फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि बेंगलुरु गुजरात के खिलाफ अपने पुराने प्रदर्शन को फिर से दोहराए और जीत हाासिल करें, क्योंकि इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेगी। इसके साथ विराट कोहली के पास भी ऑरेंज कैप को वापस पाने का सुनहरा मौका हैं। कोहली सिर्फ 10 बनाकर ऑरेंज कैप को दोबारा से हासिल कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR के खिलाफ रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिली जगह, पीयूष चावला ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: IPL 2024 PRIZE MONEY: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने रुपये मिलेंगे

 

Advertisement
Tags :
IPL 2024RCB vs GT
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement