RCB vs PBKS: बेंगलुरु को अगर जीतना है मुकाबला, तो इन 2 खिलाड़ियों का काटना होगा पत्ता!
IPL 2024 RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टीम के लिए आईपीएल 2024 का आगाज कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में आरसीबी की पूरी कोशिश होगी कि अपने दूसरे मुकाबले में किसी भी तरह से जीत हासिल की जा सके। चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी, वहीं आरसीबी के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में अगर आरसीबी को अगला मुकाबला जीतना है, तो इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करना होगा।
ये भी पढ़ें:- RR vs LSG: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा, देखें प्लेइंग 11
सबसे महंगे हो सकते हैं बाहर
बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर लगाई थी। लेकिन वह पहले मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में इस मुकाबले से उन्हें बाहर किया जा सकता है। जोसेफ ने चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में 3.4 ओवर में 38 रन लुटाए थे। वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके थे। इससे आरसीबी को काफी झटका लगा था। बेंगलुरु जिस खिलाड़ी को अपना प्रमुख गेंदबाज मान रहे थे, उसी खिलाड़ी ने पहले मुकाबले में आरसीबी को धोखा दे दिया। ऐसे में बेंगलुरु अगले मुकाबले में उन्हें बाहर करके उनकी जगह लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दे सकते हैं। न्यूजीलैंड का धाकड़ खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 पर आया बड़ा अपडेट, इस मैदान पर खेला जा सकता है एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला
आरसीबी इस खिलाड़ी को भी कर सकती है बाहर
आरसीबी की टीम दूसरे खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। रजत को चेन्नई के खिलाफ मौका दिया गया था, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे और पवेलियन को लौट गए। इसके अलावा उन्हें भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ भी 3 टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका मिला था, लेकिन यहां भी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहो थे। 3 मैचों की 6 पारियों में खिलाड़ी के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली थी। ऐसे में अगले मुकाबले से उन्हें बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई को मौका दिया जा सकता है। प्रभुदेसाई बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सबसे महंगा खिलाड़ी पड़ा महंगा! ऑक्शन में KKR से हो गई थी बड़ी भूल?