RR vs LSG Head To Head: होम ग्राउंड पर लखनऊ को नहीं हरा पाया राजस्थान, जानिए हेड टू हेड के आंकड़े
RR vs LSG Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। रविवार को होने वाले इस पहले मैच में दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर होगी। ऐसे में आइए संजू सैमसन और केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जानिए किसका पलड़ा भारी
IPL 2022 से पहले 2 नई फ्रेंचाइजी को जोड़ा गया था। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल थीं। ऐसे में LSG और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान का पलड़ा भारी नजर आता है। लखनऊ और राजस्थान के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता है।
होम ग्राउंड पर राजस्थान का प्रदर्शन
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक सिर्फ 1 बार ही भिड़ी हैं। इस दौरान बाजी लखनऊ ने मारी है। लखनऊ ने राजस्थान को उनके घरेलू मैदान पर 10 रन से मात दी थी। IPL 2023 के 26वें मैच में लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने अर्धशतक लगाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी थी।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बिना बल्लेबाजी के ही समीर रिजवी ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, कैमरे में कैद हुआ नजारा
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: पंजाब को जीत के लिए चाहिए 175 रन, आखिरी ओवर में पोरेल ने ठोके 25 रन
ये भी पढ़ें: RR vs LSG Playing 11: लखनऊ की ओर से डेब्यू करेंगे पडिक्कल, राजस्थान देगी आवेश को मौका