IPL 2024: 'मैं LSG को आईपीएल से बाहर मानता हूं..' मैथ्यू हेडन टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश
IPL 2024 SRH vs LSG: आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले को फैंस इतना जल्दी भुला नहीं पाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने। सनराइजर्स की टीम ने इस मैच में पावरप्ले में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। जिसके बाद पावरप्ले में 2 बार 100 से ज्यादा रन बनाने वाली हैदराबाद पहली टीम बन गई है।
पावरप्ले में हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोए 125 रन बनाए थे। हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लखनऊ के हर एक गेंदबाज की कुटाई की। स्पिन से लेकर तेज गेंदबाज तक कोई भी अभिशेष शर्मा और ट्रेविस हेड को रोक नहीं पाया। वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स के इस खराब प्रदर्शन को देकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने नाराजगी जाहिर की है।
'LSG आईपीएल 2024 से बाहर'
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की बेहद खराब गेंदबाजी को देखकर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक काफी निराश दिखे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने एलएसजी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब आपको पता है कि विपक्षी टीम में हेड, अभिषेक और क्लासेन जैसे बल्लेबाज है तो फिर टीम को 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रनरेट के बारे में सोचना होगा। पावरप्ले में भी आप धीमे खेले, जो स्कोर को कहीं और ही ले गया। 160 या 170 रन यहा पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है लखनऊ को आईपीएल से बाहर कहना सही होगा।
LSG ने 20 ओवर में बनाए थे 165 रन
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 48 रन बनाए थे। पूरन और आयुष की पारी के बदौलत लखनऊ का स्कोर 150 के पार पहुंचा था। मैच में क्विंटन डी कॉक और स्टोइनिस फ्लॉप साबित हुए। वहीं हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘जल्द ही तुम्हारा समय आएगा..’ अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के मुरीद हुए युवराज सिंह
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘पहले बल्लेबाजी करते तो 300 बनाते..’ अभिषेक और हेड की बल्लेबाजी देखकर मास्टर ब्लास्टर भी हैरान
ये भी पढ़ें- IPL 2024: ‘भारतीय बल्लेबाज से इस तरह कैसे बात कर सकते हैं’ संजीव गोयनका पर भड़के फैंस