IPL 2025: अटूट है भुवनेश्वर कुमार का ये शानदार रिकॉर्ड, 2 बार किया बड़ा कारनामा
IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहे हैं। इस बार ज्यादातर खिलाड़ियों की टीमें बदल चुकी है, इसके अलावा कई टीमों के कप्तान भी बदल चुके हैं। इसके अलावा पिछले 17 सीजन में आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो अभी तक टूट नहीं पाए हैं। ऐसा ही एक खास रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जो आज तक नहीं टूट पाया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर के नाम ये खास रिकॉर्ड जुड़ा था।
क्या है भुवनेश्वर का ये खास रिकॉर्ड?
भुवनेश्वर कुमार इस बार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले लंबे समय तक भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए भुवी ने लगातार दो आईपीएल सीजन पर्पल कैप पर कब्जा किया था। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस सीजन कमाल की गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘वो एक बड़ी मिस्टेक थी’, 6 साल बाद धोनी ने मानी अपनी गलती, अंपायर से मिली थी सजा
इसके बाद आईपीएल 2017 में भी भुवी लय कायम रही। इस सीजन भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2017 में भी पर्पल कैप पर भुवनेश्वर कुमार का कब्जा रहा था। आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर कुमार पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार 2 बार पर्पल कैप पर कब्जा किया है।
भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल आंकड़े
आईपीएल में अभी तक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 176 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 181 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में भुवी का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विराट की जगह क्यों रजत पाटीदार बने RCB के कप्तान? साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा