IPL 2025: क्या खत्म हो गया इन 3 धुरंधरों का आईपीएल करियर? CSK-KKR का रह चुके हिस्सा
IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस बार खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक ने इस बार नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार तक नहीं मिला। वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी आईपीएल में सीएसके और केकेआर जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेले, लेकिन इस बार अनसोल्ड रह गए। जिसके बाद लग रहा है मानो इन तीन धुरंधरों का आईपीएल करियर अब खत्म हो गया है।
1. उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव कभी टीम इंडिया के अहम हिस्सा थे, लेकिन लंबे समय से उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा उमेश को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी कोई खरीदार नहीं मिला है। पिछले सीजन उमेश को गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। उमेश केकेआर के लिए भी धमाल मचा चुके हैं। उमेश ने आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 144 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: विराट कोहली संभालेंगे RCB की कप्तानी? आर अश्विन ने दिया जवाब
2. शार्दुल ठाकुर
धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले शार्दुल लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे। हालांकि अब उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी हो चुकी है लेकिन उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, जिसके चलते किसी भी फ्रेंचाइजी ने शार्दुल पर भरोसा नहीं जताया है। शार्दुल ने अभी तक आईपीएल में 95 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 94 विकेट चटकाए हैं।
3. पीयूष चावला
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला लंबे समय से आईपीएल खेल रहे थे। पिछले सीजन पीयूष को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन मुंबई ने ऑक्शन से पहले पीयूष को रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में पीयूष को कोई खरीदार नहीं मिला है। पीयूष ने अभी तक आईपीएल में 192 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुइ उन्होंने 192 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- धोनी की टीम में आते ही चमका मुंबई का खिलाड़ी, फिरकी में फंसाए 5 बल्लेबाज