IPL 2025: 'माही भाई ने हमेशा...' 7 साल बाद CSK से अलग होने पर छलका इस खिलाड़ी का 'दर्द'
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई है। नए सीजन में ये खिलाड़ी नई जर्सी में दिखाई देने वाले हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले 5-6 सालों से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आ रहे थे लेकिन इस बार वे नई टीमों में खेलने वाले हैं। उनमें से एक हैं तेज गेंदबाज दीपक चाहर। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार दीपक चाहर को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया। मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए खास बात कही है।
दीपक ने धोनी के लिए कही खास बात
दीपक चाहर का चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी से खास रिश्ता माना जाता है। इसके अलावा चाहर को धोनी का चहेता खिलाड़ी भी कहा जाता है। दीपक तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे। वहीं अब सीएसके से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने क्रिकेट होस्ट जतिन सप्रू से बातचीत करते हुए कहा कि, "माही भाई ने शुरू से ही मेरा साथ दिया है। इसलिए मैं यहां आना चाहता था, लेकिन मेरा नाम नीलामी के दूसरे दिन आया, इसलिए मुझे पूरा अंदाजा था कि मेरे लिए सीएसके में वापस आना मुश्किल होगा। उनके पास कम पर्स था।"
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB और KKR में किसका बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजबूत, 2 पॉइंट्स में यहां समझें
बता दें, पिछले 7 साल से दीपक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे थे। चाहर को नई गेंद से पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाना जाता है। सीएसके की गेंदबाजी का चाहर एक अहम और खास हिस्सा थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी नए सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने के लिए तैयार है। आईपीएल में अभी तक दीपक ने 81 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान दीपक का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या खत्म हो गया इन 3 धुरंधरों का आईपीएल करियर? CSK-KKR का रह चुके हिस्सा