IPL 2025: राहुल या डु प्लेसिस नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान
IPL 2025 Delhi Capitals: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वॉड सामने आ चुका है। ऋषभ पंत के जाने के बाद अब फ्रेंचाइजी को टीम के लिए नए कप्तान की तलाश है। हालांकि मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस को खरीदा है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सीजन से आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे थे।
केएल राहुल के काफी चांस माने जा रहे है कि वे दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बन सकते हैं। जिनको फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने अब नए कप्तान को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस पर एक दूसरा खिलाड़ी भारी पड़ सकता है।
ये खिलाड़ी बन सकता है DC का नया कप्तान
केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस के अलावा अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। अक्षर पिछले काफी लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में अक्षर दिल्ली के उपकप्तान भी थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 3 खिलाड़ी रहे मुंबई इंडियंस की पहली पसंद, नए सीजन में बरपाएंगे कहर
वहीं अब नए कप्तान को लेकर पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन पर कहा कि नए कप्तान को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। अक्षर काफी समय से फ्रेंचाइजी के साथ है और पिछले सीजन उपकप्तान भी थे, लेकिन ये कहना मुश्किल है कि वे कप्तान होंगे या नहीं। अब काफी कुछ होना बाकी है। अभी तक केएल राहुल से मुलाकात नहीं हुई है लेकिन मैं उनसे जानना चाहूंगा। हालांकि इस पर कोचिंग स्टाफ की राय भी निर्भर करती है।
अक्षर की हुई जमकर तारीफ
अपने इंटरव्यू में पार्थ जिंदल ने धाकड़ ऑलराउंडर पार्थ जिंदल की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि अक्षर ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा बनाकर रखता है। वो टी20 क्रिकेट का शानदार ऑलराउंडर है। हर लिहाज से अक्षर रवींद्र जडेजा के उत्तराधिकारी माने जाते हैं। वे लंबे समय से फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे और टीम के साथ नहीं थे तब भी अक्षर ने आगे कदम बढ़ाया और फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें:- 26.75 करोड़ रुपये मिलने के बाद श्रेयस अय्यर का धमाका, 182 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन