IPL 2025: KKR का नया कप्तान कौन? लिस्ट में 3 नाम शामिल
IPL 2025 KKR New Captain: आईपीएल 2025 में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस को इस बार मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं दूसरी तरफ अब नए सीजन के लिए केकेआर को भी नए कप्तान की तलाश है। जिसमें तीन खिलाड़ियों के नाम सामने निकलकर आ रहे हैं।
KKR के नए कप्तान की लिस्ट में 3 नाम शामिल
1. वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताया है। रिलीज करने के बाद केकेआर फिर से तगड़ी बोली लगाकर मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को खरीदा है। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है। वेंकटेश आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को इस बार 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब इस खिलाड़ी को केकेआर नए सीजन के लिए टीम का नया कप्ता बना सकती है।
ये भी पढ़ें:- विराट नहीं बने कप्तान तो इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कमान, गेंद-बल्ले दोनों से करता है धमाल
2. सुनील नरेन
धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। मेगा ऑक्शन से पहले ही केकेआर ने सुनील नरेन को रिटेन कर लिया था। नरेन लंबे समय से केकेआर के लिए लंबे समय से खेलते आ रहे हैं। ऐसे में नरेन को नए सीजन के लिए केकेआर कप्तान के रूप में देख सकती है।
3. रिंकू सिंह
धाकड़ फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह को केकेआर का चहेता खिलाड़ी भी माना जाता है। रिंकू सिंह को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केकेआर आईपीएल 2025 के लिए रिंकू को कप्तान बना सकती है। हालांकि अभी तक नए कप्तान को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने खोला राज, क्यों छोड़ा ऋषभ ने फ्रेंचाइजी का साथ?