IPL 2025: 3 धुरंधरों को मेगा ऑक्शन में हुआ भारी नुकसान, कभी होती थी तगड़ी कीमत
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो गई, तो कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको भारी नुकसान झेलना पड़ा है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस बार नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 27 करोड़ रुपये के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। जिनकी एंट्री इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में हुई है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। इसके अलावा सैम करन, फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में तगड़ा नुकसान हुआ है।
1. सैम करन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन को इस बार मेगा ऑक्शन में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। आईपीएल 2024 में सैम पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, पंजाब ने इस खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछाल सीजन सैम करन के लिए कुछ खास नहीं रहा था। वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। इस मेगा ऑक्शन में सैम करन को महज 2.40 करोड़ रुपये ही मिले। जो उनके बेस प्राइस से महज 40 लाख ही ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने चौंकाया, बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर पैसा उड़ाया
2. फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद फाफ की अब दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस धाकड़ खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर ही खरीदा है। इससे पहले फाफ को आईपीएल 2024 में 7 करोड़ रुपये मिले थे। मेगा ऑक्शन में इस बार इस खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
3. केएल राहुल
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। हालांकि इस बार फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला किया था। पिछले तीन सीजन तक राहुल को एलएसजी की तरफ से 17 करोड़ रुपये मिलते थे। जिसके बाद इस बार मेगा ऑक्शन में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। केएल राहुल मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ये 19 धाकड़ खिलाड़ी भी रह गए अनसोल्ड, कभी आईपीएल में चलता था ‘सिक्का’