'वह हमेशा से ही...', केएल राहुल को लेकर ये क्या बोल गए LSG के मालिक संजीव गोयनका
KL Rahul: आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है। राहुल 2022 से 2024 तक एलएसजी का हिस्सा थे। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 17 करोड़ रुपये में शामिल होने के बाद उन्होंने लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में तीन सीजन खेले। इस दौरान उन्होंने 38 मैचों में 1410 रन बनाए। राहुल की कप्तानी में एलएसजी आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंची थी।
राहुल को लेकर कही ये बात
हाल ही में संजीव गोयनका से केएल राहुल को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल उनके लिए परिवार की तरह है। राहुल को लेकर उन्होंने कहा, "केएल राहुल हमेशा से ही मेरे परिवार का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक लखनऊ की कप्तानी की है। एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे दिल से उनके लिए हमेशा दुआ ही निकलेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। वो अच्छे इंसान हैं। उनमें बहुत ज्यादा प्रतिभा है। वो जल्द ही इससे उबर कर आएंगे।" उन्होंने आगे कहा,"मेरे दिल में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है।"
LSG ने कर दिया था रिलीज
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले एलएसजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था। आईपीएल की नीलामी के दौरान उन्हें 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल ने खरीदा था। उम्मीद की जा रही है कि वो दिल्ली की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं।
2013 में आरसीबी के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले राहुल ने अब तक चार टीमों के लिए कुल 132 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4683 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 मैच खेले थे और चार अर्धशतकों की मदद से कुल 520 रन बनाए थे। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
मैदान पर बहस करते हुए नजर आए थे संजीव गोयनका
आईपीएल 2024 में लखनऊ को हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद संजीव गोयनका मैदान पर ही राहुल से बहस करते हुए नजर आए थे। उसके बाद से ऐसे कयास लगने शुरू हो गए थे कि आईपीएल के अगले सीजन में राहुल, एलएसजी की टीम से अलग हो सकते हैं।